Contents
- 1 न्यूज पोर्टल के लिए न्यूज कहाँ से लाए | न्यूज पोर्टल के लिए कंटेंट कहाँ से लाए | News Portal Agency ?
- 2 अगर हम, ‘न्यूज पोर्टल के लिए कंटेंट कहाँ से आएंगे?’ इस बात पर विचार करें तो दो तरीको से इस बात को जान सकते है।
- 3 स्वतः ही कंटेंट का मिलना (Auto content)
- 4 न्यूज पोर्टल के लिए सबसे पहले एक ‘Niche’ तय करें
- 5 Niche क्या होता है?
- 6 न्यूज पोर्टल लॉन्च कैसे करे | न्यूज वेबसाइट शुरू कैसे करें | न्यूज पोर्टल बनाने में कितना पैसा लगता है
न्यूज पोर्टल के लिए न्यूज कहाँ से लाए | न्यूज पोर्टल के लिए कंटेंट कहाँ से लाए | News Portal Agency ?
न्यूज पोर्टल के लिए कंटेंट कहाँ से लाए: न्यूज़ पोर्टल आज, मॉर्डन पत्रकारों की सबसे बड़ी जरूरत है। बेरोज़गारी की सीमा इतने चरम स्तर पर आ चुकी है कि रोजगार के संसाधन मिलना बंद हो गए है। इस भीषण बेरोज़गारी के बीच सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरी डिजिटल मार्केटिंग सर्विस ने काफी हद तक प्रतिभावान पत्रकारों को सहारा दिया है। आज न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से सूचना मंत्रालय द्वारा ज़ारी गजट के मुताबिक भारत सरकार पत्रकारिता करने का अधिकार प्रदान कर रही है।

इसलिए आइए News Portal Agency के साथ जुड़िए और डिजिटल न्यूज़ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाइए। News Portal Agency एक बेहतरीन पत्रकार बनने में आपकी पूरी मदद करेगा। अगर आपके पास न्यूज़ पोर्टल नहीं है तो चिंता की बात नहीं है। News Portal Agency आपको न केवल न्यूज़ पोर्टल बल्कि डिजिटल न्यूज़ इंडस्ट्री से सम्बंधित हर चीज बनाकर देगा। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे आप अपने न्यूज़ पोर्टल के लिए कंटेंट कहा से पा सकते है। बस अंत तक बने रहिए, News Portal Agency के साथ।

अगर हम, ‘न्यूज पोर्टल के लिए कंटेंट कहाँ से आएंगे?’ इस बात पर विचार करें तो दो तरीको से इस बात को जान सकते है।
- ऑटो कंटेंट (Auto Content) जो स्वतः ही उपलब्ध हो जाए
- बाह्य कंटेंट (Outsource content)
स्वतः ही कंटेंट का मिलना (Auto content)
अगर टेक्निकली हम बात करें तो ऐसे कई तरीके है जिससे हमें कंटेंट स्वतः ही मिल जाएगा। आइए पहले उन तरीकों को पढ़ते हैं:
न्यूज पोर्टल के लिए सबसे पहले एक ‘Niche’ तय करें
Newspaper में वैसे तो हर तरह की खबरें दिखाई पड़ जाती है परन्तु न्यूज़ पोर्टल को विशेष परफेक्शन देने के लिए आपको अपनी खबरों के लिए एक niche तय करना पड़ेगा।
Niche क्या होता है?

न्यूज पोर्टल लॉन्च कैसे करे | न्यूज वेबसाइट शुरू कैसे करें | न्यूज पोर्टल बनाने में कितना पैसा लगता है
किसी एक पर्टिकुलर इमोशन पर अपने कंटेंट और पत्रकारिता को आगे बढ़ाना niche को मेंटेन करना कहलाता है। उदाहरण के लिए समझें तो, अगर आप एक क्राइम रिपोर्टर हैं तो आपको अपने पोर्टल में क्राइम की खबरों को मुख्य रूप से स्थान देना चाहिए। इसके अलावा अगर आप अपनी खबरों में दूसरे विभाग अथवा गवर्मेंट की योजनाओं पर आधारित खबरों को पोस्ट करना चाहते हैं तो सिर्फ गवर्मेंट की खबरों के साथ अपने niche को मेंटेन रखें। और पढ़ें – News Portal Work From Home: News Portal से कमाए लाखों रुपए हर महीने घर बैठे
